बजाज लाएगी 250 सीसी की बाइक डोमिनार 250, कीमत 1.89 लाख रुपए संभव
ऑटो कंपनी बजाज भी अब 250 सीसी सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी डोमिनार 250 से इसकी शुरुआत कर रही है। इसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपए हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि डोमिनार 250 की कीमत बजाज डोमिनार 400 के करीब ही है। बजाज डोमिनार 400 की कीमत भी 1.90 लाख रुपए है। हालांकि बीएस 6 स्टैंडर्ड मॉडल में इस…