अनुपम खेर ने लीजेंड रॉबर्ट डी नीरो को बताया गॉड ऑफ एक्टिंग, साथ मनाया 65वां जन्मदिन

अनुपम खेर शनिवार को 65 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन लीजेंड हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के साथ न्यूयॉर्क में मनाया। खेर ने इस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की हैं। उन्होंने नीरो को गॉड ऑफ एक्टिंग कहा।









Anupam Kher
 

@AnupamPKher



 




 

Nothing can be more magical for an actor than to be able to spend quality time on your birthday with the third year in a row. I am humbled that Mr. De Niro accepted my lunch invitation. It was magnificent. इसको कहते है ‘कुछ भी हो सकता है’ का बाप।🙏😍😎








 


एम्बेडेड वीडियो










 


2,754 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




दोनों दिग्गज एक्टर्स ने आखिरी बार 2012 की फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ में स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। सेलिब्रेशन वीडियो शेयर कर खेर ने लिखा 'अपने बर्थडे पर गॉड ऑफ एक्टिंग रॉबर्ड डी नीरो के साथ समय बिताने से ज्यादा जादुई किसी भी एक्टर्स के लिए कुछ भी नहीं हो सकता, मैं आभारी हूं कि डी नीरो ने मेरा लंच इन्विटेशन एक्सेप्ट किया। इसके कहते हैं कुछ भी हो सकता है का बाप।'


ऑस्कर विजेता हैं रॉबर्ट डी नीरो
नीरो ने पहली बार साल 1975 में फिल्म ‘द गॉडफादर: पार्ट 2’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। इसके अलावा उन्होंने 1981 में ‘रेजिंग बुल’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। इसके अलावा वे एकेडमी अवॉर्ड के लिए 6 बार नॉमिनेट भी हो चुके हैं। वहीं, कई हॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुके अनुपम खेर ‘द बॉय विथ टॉपनॉट’ के लिए बाफ्ता अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किए जा चुके हैं।