ऑटो कंपनी बजाज भी अब 250 सीसी सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी डोमिनार 250 से इसकी शुरुआत कर रही है। इसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपए हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि डोमिनार 250 की कीमत बजाज डोमिनार 400 के करीब ही है। बजाज डोमिनार 400 की कीमत भी 1.90 लाख रुपए है।
हालांकि बीएस 6 स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी भी कीमत में इजाफा हो सकता है। डोमिनार 250 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। डोमिनार 250 की डिजाइन और स्टाइलिंग डोमिनार 400 की तरह ही होगी। इसमें भी अप-साइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रेग्युलर एलॉय व्हील, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और एलईडी टेल लैम्प मिलेंगे।